हैदराबाद में 100 एकड़ जंगल की तबाही पर तेलंगाना सरकार को चेतावनी – चीफ सेक्रेटरी जा सकते हैं जेल!

1 week ago


सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: हैदराबाद में 100 एकड़ जंगल की तबाही पर तेलंगाना सरकार को चेतावनी – चीफ सेक्रेटरी जा सकते हैं जेल! हैदराबाद के कांचा गच्चीबाउली इलाके में 100 एकड़ वन भूमि को अवैध रूप से साफ करने पर सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने बिना मंजूरी के बुलडोज़र चलाने पर नाराजगी जताई और वन्य जीवों के पलायन पर चिंता जताई। जस्टिस बी.आर. गवई ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा– “अगर चीफ सेक्रेटरी को जेल से बचाना है, तो तुरंत बहाली की ठोस योजना लाओ।” कोर्ट ने किसी भी नई गतिविधि पर रोक लगाते हुए, जानवरों के लिए संरक्षण सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। #SupremeCourt #Telangana #HyderabadForest #KanchaGachibowli #WildlifeProtection #EnvironmentAlert #ODMNews #VataFoundation #ForestClearing #SCWarning #NatureMatters #UniversityLandIssue
Read Entire Article