वाशिम में किसान की बेबसी - बारिश में बह गई पूरी मूंगफली की फसल, भावुक वीडियो वायरल

1 day ago

वाशिम में किसान की बेबसी - बारिश में बह गई पूरी मूंगफली की फसल, भावुक वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के वाशिम से एक मार्मिक वीडियो सामने आया है, जहां एक किसान मूंगफली की फसल बेचने मंडी आया था, लेकिन अचानक तेज बारिश ने उसकी सारी मेहनत बहा दी। वीडियो में किसान फसल को बचाने की कोशिश करता नजर आता है, मगर सारी मूंगफली पानी में बह जाती है। यह दृश्य किसानों की असुरक्षित स्थिति और मौसम की मार पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Read Entire Article