रेड कार्पेट पर अल्बानिया के PM ने इटली की PM मेलोनी का घुटनों पर झुककर किया स्वागत – वीडियो वायरल!
यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के स्वागत में अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने अनोखी शैली अपनाई। जैसे ही मेलोनी तिराना पहुंचीं, एदी रामा रेड कार्पेट पर उनके सामने घुटनों के बल बैठ गए और भव्य स्वागत किया। यह दृश्य कैमरों में कैद होते ही वायरल हो गया और मीम्स की तरह एक नया इंटरनेट ट्रेंड बन गया।