मंत्री विजय शाह का विवादित बयान: कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया 'आतंकवादियों की बहन', देशभर में भारी विरोध
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि “जिन्होंने सिंदूर उजाड़ा, हमने उन्हीं की बहन को भेजा।” इस बयान पर देशभर में भारी विरोध हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी से विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। बयान के बाद मंत्री ने सफाई देते हुए माफी मांगी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।