जयपुर: SI देवेंद्र कुमार ने सिग्मा क्लब में की मारपीट, पुलिस और क्लब प्रबंधन आमने-सामने
जयपुर के सिग्मा क्लब में देर रात SI देवेंद्र कुमार ने स्टाफ और मौजूद लोगों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस का कहना है कि क्लब ने नियमों का उल्लंघन करते हुए रात 12 बजे के बाद भी संचालन जारी रखा था। वहीं क्लब प्रबंधन का आरोप है कि SI शराब के नशे में थे और पैसों के लिए स्टाफ से झगड़ा किया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और जांच की मांग उठ रही है।