"I Love You, Please Uth Ja Yaar" — शहीद सुरेंद्र कुमार को पत्नी ने दी अंतिम विदाई, झुंझुनूं रो पड़ा
राजस्थान के झुंझुनूं जिले का कलेजा उस वक्त फट गया जब पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान सुरेंद्र कुमार की अंतिम विदाई के दृश्य सामने आए। उनके पार्थिव शरीर से लिपटी उनकी पत्नी की चीख — "I Love You, प्लीज़ उठ जा यार" — ने वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं।
सुरेंद्र कुमार ने भारत की हवाई रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी बहादुरी की मिसाल पूरे देश में गूंज रही है, लेकिन उनके घर पर मातम पसरा है। पत्नी का टूटना, माँ-बाप का बिलखना और गांववालों की भीगी आंखें — यह सब उस कीमत की याद दिलाते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए हमारे जवान चुकाते हैं।
सुरेंद्र कुमार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पूरा झुंझुनूं उनके बलिदान पर गर्व करता है, परंतु यह दर्द भी कहीं कम नहीं है। उनके नाम के जयकारों के बीच उनकी पत्नी का टूटता दिल हर भारतीय को झकझोर गया।