उत्तर प्रदेश के उन्नाव में वक्फ एक्ट पर बहस के बाद एक रिटायर्ड कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह के साथ कैब ड्राइवर और उसके साथी ने मारपीट की। कर्नल सिंह की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर वक्फ एक्ट पर समाज में बढ़ती संवेदनशीलता और तनाव की ओर इशारा करता है।