भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को देशभर के कई शहरों में बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट ड्रिल (Blackout Exercise) की गई। यह सिविल डिफेंस मॉकड्रिल गृह मंत्रालय के निर्देश पर कराई गई, जिससे यह जांचा जा सके कि भारत की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली "नई और जटिल धमकियों" के लिए कितनी तैयार है।
इससे एक दिन पहले, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर "सटीक और सीमित" हमले किए।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
ब्लैकआउट ड्रिल के दौरान:
एयर रेड सायरन बजाए गए,
इमरजेंसी कंट्रोल रूम सक्रिय किए गए,
नागरिकों की निकासी (evacuation) का अभ्यास किया गया,
और सिविल डिफेंस की टीमों ने आपस में समन्वय स्थापित किया।
यह अभ्यास शाम 4 बजे से शुरू हुआ और कई जिलों में 1971 के बाद पहली बार इतना व्यापक अभ्यास देखा गया।