“सर, ये आपकी सरकार का फेलियर..” – पहलगाम हमले में मारे गए नीरज को श्रद्धांजलि के दौरान महिला का सवाल

2 days ago


“सर, ये आपकी सरकार का फेलियर है…” – पहलगाम हमले में मारे गए नीरज को श्रद्धांजलि के दौरान महिला का दर्दनाक सवाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जयपुर निवासी नीरज की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जब नेताओं और मंत्रियों का काफिला श्रद्धांजलि देने पहुंचा, तो वहां मौजूद एक महिला ने कहा – “सर, ये आपकी सरकार का फेलियर है, अब यहाँ सिक्योरिटी लगाने से क्या होगा?” इस एक वाक्य ने न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल उठाए, बल्कि देश की आम जनता की पीड़ा और गुस्से को भी ज़ुबान दी। यह आवाज़ सिर्फ उस महिला की नहीं थी, बल्कि हर उस नागरिक की है जो अपने देश में सुरक्षित महसूस करना चाहता है। #Pahalgam #Jaipur #TerrorAttack #Neeraj #PahalgamTerrorAttack #PublicAnger #IndiaDemandsAnswers #SecurityFailure #CommonManVoice #JusticeForVictims #KashmirAttack
Read Entire Article