राजस्थान के अलवर में महिला प्रधान ने एडिशनल CEO को मारी चप्पल, सस्पेंड करवाने की दी धमकी अलवर जिले के खैरथल-तिजारा क्षेत्र में कोटकासिम की महिला प्रधान विनोद कुमारी सांगवान और एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ACEO) संजय यादव के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। कर्मचारियों के अटैचमेंट को लेकर शुरू हुई कहासुनी उस वक्त हिंसक हो गई जब प्रधान ने ACEO को चप्पल से मार दिया और बाहर निकलते ही "उठवाने" की धमकी भी दे डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। #Alwar #KhairthalTijara #Kotkasim #VinodKumari #SanjayYadav #ACEO #RajasthanPolitics #ViralVideo #ChappalAttack #GovernmentClash #PanchayatiRaj #odmNews #RajasthanUpdates #WomenInPolitics
राजस्थान के अलवर में महिला प्रधान ने एडिशनल CEO को मारी चप्पल, सस्पेंड करवाने की दी धमकी
राजस्थान के अलवर में महिला प्रधान ने एडिशनल CEO को मारी चप्पल, सस्पेंड करवाने की दी धमकी अलवर जिले के खैरथल-तिजारा क्षेत्र में कोटकासिम की महिला प्रधान विनोद कुमारी सांगवान और एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ACEO) संजय यादव के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। कर्मचारियों के अटैचमेंट को लेकर शुरू हुई कहासुनी उस वक्त हिंसक हो गई जब प्रधान ने ACEO को चप्पल से मार दिया और बाहर निकलते ही "उठवाने" की धमकी भी दे डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। #Alwar #KhairthalTijara #Kotkasim #VinodKumari #SanjayYadav #ACEO #RajasthanPolitics #ViralVideo #ChappalAttack #GovernmentClash #PanchayatiRaj #odmNews #RajasthanUpdates #WomenInPolitics