“मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था…” – विनय नरवाल की बहन ने CM नायब सैनी से मांगा इंसाफ, उठाए गंभीर सवाल पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन का दर्द अब देश को झकझोर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था, लेकिन वहां कोई नहीं था। अगर समय पर मदद मिलती, तो उसे बचाया जा सकता था।" इस मार्मिक अपील ने सुरक्षा तंत्र और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे देश से विनय नरवाल के लिए न्याय और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। #PahalgamTerroristAttack #VinayNarwal #CMNayabSinghSaini #JusticeForVinay #IndiaMourns #KashmirAttack #TerrorismInKashmir #WeWantAnswers #ShaheedVinayNarwal #NationDemandsJustice
“मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था” – विनय नरवाल की बहन ने CM नायब सैनी से मांगा इंसाफ, उठाए गंभीर सवाल
“मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था…” – विनय नरवाल की बहन ने CM नायब सैनी से मांगा इंसाफ, उठाए गंभीर सवाल पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बहन का दर्द अब देश को झकझोर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा भाई डेढ़ घंटे तक जिंदा था, लेकिन वहां कोई नहीं था। अगर समय पर मदद मिलती, तो उसे बचाया जा सकता था।" इस मार्मिक अपील ने सुरक्षा तंत्र और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे देश से विनय नरवाल के लिए न्याय और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। #PahalgamTerroristAttack #VinayNarwal #CMNayabSinghSaini #JusticeForVinay #IndiaMourns #KashmirAttack #TerrorismInKashmir #WeWantAnswers #ShaheedVinayNarwal #NationDemandsJustice