"देश की सेना मोदी के चरणों में नतमस्तक है" – मध्यप्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान देते हुए कहा कि "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।" यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में आलोचना का केंद्र बन गया है। इससे पहले राज्य के एक अन्य मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी।