भिलवाड़ा: सहाड़ा से BJP विधायक लादूलाल पितलिया को ग्रामीणों ने किया मंच से नीचे
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की सुरावास ग्राम पंचायत में उस समय हंगामा मच गया जब सहाड़ा से BJP विधायक लादूलाल पितलिया को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मंच से नीचे उतार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
स्थानीय लोगों का कहना था कि विधायक पितलिया ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर वर्षों से ध्यान नहीं दिया और अब चुनावी समय में जनता के बीच आ रहे हैं। विरोध इतना ज़बरदस्त था कि उन्हें मंच छोड़कर वापस लौटना पड़ा।
यह घटना प्रदेश में जनता के भीतर बढ़ते असंतोष और जनप्रतिनिधियों से जवाबदेही की मांग को दर्शाती है।