बाड़मेर: मुआवज़े के बिना हाईटेंशन टावर गाड़ने पर ग्रामीणों का विरोध, पुलिस लाठीचार्ज—महिलाएं भी हिरासत में
राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविंद्र सिंह भाटी के विधानसभा क्षेत्र के मणिहारी गांव में बिजली कंपनियों ने बिना मुआवज़ा दिए किसानों की ज़मीन पर हाईटेंशन टावर लगाने शुरू कर दिए। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया—एक दो महीने के शिशु की माँ को भी हिरासत में ले लिया गया। हालात बिगड़ने पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के साथ थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।