बीकानेर में आवारा सांड का आतंक – लोगों में डर का माहौल

6 days ago


राजस्थान के बीकानेर जिले में एक आवारा सांड ने जमकर आतंक मचाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सांड ने सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों को निशाना बनाया, जिससे कई लोग घायल भी हुए। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। शहर के कई हिस्सों में आवारा जानवरों की समस्या आम होती जा रही है, जो अब जानलेवा रूप ले रही है। Hashtags: #Bikaner #RajasthanNews #AawaraSaanD #StreetSafety #PublicAlert #AnimalMenace #ViralNews #ODMNews #CowIssue #BikanerAlert #LocalNews #DangerousBull
Read Entire Article