बजरी का ट्रक रोका तो भड़के खींवसर से BJP विधायक रेवंत राम डांगा, अधिकारी पर बरसे!

6 days ago

बजरी का ट्रक रोका तो भड़के खींवसर से BJP विधायक रेवंत राम डांगा, अधिकारी पर बरसे!

राजस्थान के नागौर जिले में खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बजरी से भरे ट्रक को रोके जाने पर अधिकारियों पर भड़कते नजर आ रहे हैं। विधायक का आरोप है कि प्रशासन अवैध बजरी के नाम पर वैध कार्य में भी अड़चन डाल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक का गुस्से से भरा रवैया और अधिकारियों से तीखी बहस देखी जा सकती है। यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

Read Entire Article