“Latka Sakte Hai…”: कांग्रेस नेता अजय राय का विवादित बयान, नींबू-मिर्ची टिप्पणी पर दी सफाई ने मचाया नया बवाल
पहलगाम आतंकी हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा पर बयानबाज़ी के बीच कांग्रेस नेता अजय राय ने अपनी 'नींबू-मिर्ची' टिप्पणी को लेकर सफाई देते हुए फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। बयान में उन्होंने कहा, "Latka sakte hai..." जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। बीजेपी ने इस बयान को गैरजिम्मेदाराना और सेना का अपमान बताया है, जबकि कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत टिप्पणी कहकर बचाव किया है।