यरूशलम के जंगलों में भयानक आग, हजारों लोग विस्थापित — इजरायल ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

1 week ago

यरूशलम के जंगलों में भयानक आग, हजारों लोग विस्थापित — इजरायल ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

यरूशलम के बाहरी जंगलों में फैली भीषण आग ने इजरायल को संकट में डाल दिया है। 24 घंटों के भीतर हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। आग पर काबू पाने के लिए इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है। यूक्रेन ने एक अग्निशमन विमान भेजने की घोषणा की है, वहीं स्पेन, फ्रांस, रोमानिया, क्रोएशिया और इटली ने भी मदद देने का आश्वासन दिया है।



Jerusalem forest fire, Israel wildfire crisis, international firefighting aid, Ukraine helps Israel, Europe supports Israel, emergency evacuation, wildfire destruction

Read Entire Article