"देश में अन्न के भंडार भरे हैं, घबराने की जरूरत नहीं" – कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, "सीमा पर जवान और खेतों में किसान तैनात हैं, देश की सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा दोनों मजबूत हैं।" यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाक तनाव के बीच राष्ट्र में चिंता का माहौल बना हुआ है।