"Nothing Personal": YouTuber Elvish Yadav Responds to Racism Allegations by Chum Darang
प्रसिद्ध यूट्यूबर Elvish Yadav ने अरुणाचल प्रदेश की एक्ट्रेस और मॉडल Chum Darang पर की गई कथित नस्लीय टिप्पणी को लेकर अपनी सफाई दी है। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद Elvish ने कहा, “It was nothing personal,” और उनका मकसद किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। मामला अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) तक पहुंच चुका है, जिसने इस पर संज्ञान लिया है। कई लोग इसे नॉर्थ ईस्ट भारत के लोगों के प्रति संवेदनशीलता की कमी के रूप में देख रहे हैं।